उत्तराखंड के पहाड़ों में बारिश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है इसी बारिश के दौर के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई बार बाधित हो चुका है। कल रात हुई भारी बारिश से गोचर में कमेड़ा के पास हाईवे में करीब 20 मीटर तक सड़क का हिस्सा ध्वस्त हो गया जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा बाधित हो गई है। जिसके चलते जगह जगह पर एक हजार से अधिक तीर्थ यात्री फंस गए हैं। सड़क पर मलबा आने से स्थानीय लोगों को भी आने जाने में बहुत दिक्कत हो का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर गोचर के पास कमेड़ा में करीब 20 मीटर से अधिक सड़क भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। इसी भूस्खलन के चलते कुछ सालों पहले बनाया गया लोहे की पुलिया भी ढह गयी है। इसी तरह इसी राजमार्ग पर पहाड़ी से मलबा आने से रास्ता बंद हो गया है। जिसके चलते कर्णप्रयाग,गोचर और सिमली क्षेत्र से आने जाने वाले स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पाए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने के चलते कई वाहन फंसे हुए हैं। भारी बारिश के चलते गोचर हवाई पट्टी के आसपास के घरों में पानी भर गया है तथा ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश लड़के भी बंद हो चुकी हैं जिनसे लोगों को आवाजाही में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन के अनुसार सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया गया है।