कभी-कभी शौक जानलेवा भी बन जाता है। ऐसा ही कुछ मामला लखीमपुर खीरी का सामने आया है।
सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालकर प्रसिद्धि पाने का एक नया चलन शुरू हो गया है परंतु कभी-कभी यह जान पर भी भारी पड़ जाता है।लखीमपुर खीरी में कुछ युवकों का हाथियों को सेल्फी लेना पसंद नहीं आया। गजराज इतने नाराज हुए कि वह उन युवकों के पीछे दौड़ पड़े जिससे किसी तरह जान बचाकर युवक भागे।
बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे लखीमपुर खीरी जनपद की पलिया तहसील के दुधवा टाइगर रिजर्व का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक कुछ युवक प्रसिद्धि पाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल करने हेतु जंगली हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी लेने के लिए जंगल में गए थे। बड़े इत्मीनान के साथ इत्मीनान के साथ जंगली हाथियों के झुंड के संग सेल्फी ले रहे थे। युवकों की यह हरकत हाथियों को रास नहीं आई और वह नाराज होकर यूवको के पीछे दौड़ पड़े। हाथियों के हमले से बचने के लिए सेल्फी ले रहे युवक इतनी तेज भागेगी एक युवक लड़खड़ा कर गिर गया परंतु मौत को सामने देखकर वह उठ कर दुगनी तेजी से भागा और अपनी जान बचाई। हाथियों से अपनी जान बचाकर भागने वाले युवक स्थानीय बताए जा रहे हैं जो दुधवा टाइगर रिजर्व के पलिया गौरीफंटा अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी लेने के लिए जंगल में पहुंचे थे।