अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी का नाम उजागर करने का दावा करने के बाद अचानक सुर्खियों में आई अभिनेत्री उर्मिला सनावर रहस्यमय ढंग से लापता हो गई हैं। हरिद्वार पुलिस के बाद अब स्पेशल टास्क फोर्स (STF) भी उनकी तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार उर्मिला की आखिरी लोकेशन दिल्ली में ट्रेस की गई है, जबकि उनका अंतिम वीडियो पंजाब में रिकॉर्ड किया गया था।
उर्मिला सनावर के खिलाफ हरिद्वार जिले के ज्वालापुर, रानीपुर, झबरेड़ा और बहादराबाद थानों में कुल चार मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में धोखाधड़ी, मानहानि, भ्रामक सूचना फैलाने और सोशल मीडिया के जरिए अशांति फैलाने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। रानीपुर कोतवाली में दर्ज एक मामले में कोर्ट द्वारा गैर-जमानती वारंट भी जारी किया जा चुका है।
मामलों की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और STF की टीमें कई राज्यों में लगातार दबिश दे रही हैं।
चार दिनों से सोशल मीडिया से गायब
सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो और लाइव बयान देने वाली उर्मिला सनावर पिछले चार दिनों से पूरी तरह गायब हैं। उनकी इस अचानक चुप्पी ने मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है। सोशल मीडिया पर भी यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर उर्मिला अचानक कहां और कैसे गायब हो गईं।
उर्मिला के दावों के बाद अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। राज्यभर में कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं और हाल ही में महिला कांग्रेस द्वारा मंत्री आवास का घेराव भी किया गया।
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी।







