चमोली। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार गंभीर होता जा रहा है। ताजा मामला सीमांत चमोली जिले के गोपेश्वर से सामने आया है, जहां स्कूल जा रही छात्राओं पर भालू ने हमला कर दिया। चिंता की बात यह है कि बीते दो दिनों में स्कूली बच्चों पर भालू के हमले का यह तीसरा मामला है।
मंगलवार सुबह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर के पास स्कूल जा रही छात्राओं पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। इस घटना में छात्रा राधिका रावत बाल-बाल बच गई, जबकि एक अन्य छात्रा भालू से बचने के प्रयास में भागते समय गिरकर बेहोश हो गई।
अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
घटना के तुरंत बाद दोनों छात्राओं को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार दोनों छात्राओं की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
इलाके में दहशत, अभिभावकों में आक्रोश
घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन, स्थानीय लोग और अभिभावक मौके पर पहुंचे। भालू की लगातार सक्रियता से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
अभिभावकों ने स्कूल के आसपास वन विभाग की नियमित गश्त, बच्चों की सुरक्षा के लिए ठोस इंतजाम और स्थायी समाधान की मांग की है।





