रुद्रपुर। आरटीओ चालान के नाम पर व्हाट्सएप से भेजी गई फर्जी एपीके फाइल के जरिए साइबर ठगों ने हल्द्वानी के एक कारोबारी से करीब 22.93 लाख रुपये की ठगी कर ली। एपीके फाइल खोलते ही कारोबारी का मोबाइल फोन हैक हो गया और ठगों ने फोन का पूरा कंट्रोल हासिल कर लिया। इसके बाद ई-मेल आईडी बदलकर बैंक खाते से रकम निकाल ली गई। पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पंतनगर ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कारोबारी उमेश कुमार वार्ष्णेय निवासी जज फार्म, हल्द्वानी ने बताया कि उनका बरेली रोड हल्द्वानी स्थित एक बैंक शाखा में बचत खाता है। 14 दिसंबर की शाम उनके मोबाइल पर लगातार ओटीपी और संदिग्ध मैसेज आने लगे, जिन्हें उन्होंने सामान्य समझकर नजरअंदाज कर दिया। कुछ देर बाद खाते से रुपये कटने के संदेश मिले तो साइबर ठगी की आशंका हुई। उन्होंने तत्काल बैंक कस्टमर केयर से संपर्क कर खाता लॉक कराया। अगले दिन बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि खाते से जुड़ी 21 लाख रुपये की एफडी को 11 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति ने तुड़वाकर ब्याज सहित 21 लाख 83 हजार 855 रुपये अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। खाते में पहले से मौजूद 1 लाख 10 हजार रुपये जोड़ने पर कुल राशि 22 लाख 93 हजार 855 रुपये थी, जिसे 12 अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए लगभग पूरी तरह निकाल लिया गया। यह लेन-देन 12 से 14 दिसंबर के बीच किए गए। बताया कि 9 दिसंबर को उनके व्हाट्सएप पर आरटीओ चालान के नाम से एक एपीके फाइल आई थी, जिसे अनजाने में इंस्टॉल कर लिया। साइबरथाना पंतनगर प्रभारी ने बताया केस दर्ज किया।








