अगस्तमुनि विकासखंड के भरत सिंह चौधरी ने वर्ष 1991 में गुलदार से लढ़कर तीन महिलाओं की जान बचाई थी। अब भालू से लड़ाई के दौरान उन्हें गंभीर चोट आई हैं। रुद्रप्रयाग जनपद के ग्राम कोर्ट माला 55 वर्षीय भरत सिंह सुबह खेत में पानी खोलने गए थे, इस दौरान भालू ने उन पर हमला कर दिया, जिस कारण वह गंभीर घायल हो गए।
पूर्व में गुलदार के हमले से बचाने के लिए उन्हें तत्कालीन उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कल्याण सिंह द्वारा जीवन रक्षक पदक देकर सम्मानित किया गया था, फिलहाल वह श्रीनगर अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
बहरहाल सरकार की तरफ से तो कोई सहायता नहीं मिली है, लेकिन सामाजिक संस्थाओं ने उनको 5 हजार रुपए देकर सम्मानित किया है।
रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी इसी नाम राशि के हैं, लेकिन विभागीय तौर पर उनके द्वारा कोई कारवाई नहीं की जा रही है।
अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि एक ही नाम राशि के विधायक और पीड़ित पर भाजपा सरकार क्या कदम उठाती है!









