पिथौरागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले शातिर आरोपी जगदीश पुनेठा को दुबई से गिरफ्तार कर भारत लाया गया है। आरोपी पिछले चार साल से फरार चल रहा था, जिस पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस तक जारी कर दिया था।
पुलिस के अनुसार, यह मामला अभी तक 15.86 करोड़ रुपये की ठगी का है, लेकिन आशंका है कि घोटाले की राशि 100 करोड़ रुपये से भी अधिक हो सकती है। आरोपी को पिथौरागढ़ लाकर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कैसे रचा गया करोड़ों का घोटाला
जगदीश पुनेठा, निवासी सिलपाटा (पिथौरागढ़), ने साल 2020 से पहले कई कंपनियां मातृछाया आभूषण प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य फर्जी कंपनियों के नाम पर निवेश का जाल बिछाया। लोगों को शेयर बाजार और कमोडिटी में पैसा लगाकर मोटा मुनाफा देने का लालच दिया गया।
शुरुआत में कुछ रिटर्न देकर लोगों का भरोसा जीता गया, लेकिन 2020 के बाद भुगतान बंद हो गया। धीरे-धीरे ठगी का खेल सामने आया और पीड़ितों ने पिथौरागढ़ कोतवाली और जाजरदेवल थाने में मुकदमे दर्ज कराए।
पुलिस ने उसके भाई ललित पुनेठा और साथी पंकज शर्मा (झारखंड) को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जगदीश विदेश भाग गया।
तकनीकी और मैनुअल इनपुट के आधार पर पता चला कि जगदीश दुबई में छिपा है। मामले की जानकारी केंद्र को दी गई और बाद में CBI के माध्यम से इंटरपोल द्वारा RCN जारी किया गया।
बहरहाल आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुका है, अब देखना होगा कि निवेशकों का पैसा वापस होता है या नहीं!










