उत्तराखंड में लगातार जंगली जानवरों के हमले में इजाफा हो रहा है। कहीं लोग भालू का शिकार हो रहे हैं तो कहीं गुलदार का। ऐसा ही ताजा मामला कोटद्वार के बगड़ीगाड से सामने आया है।
बगड़ीगाड की प्रधान झलकारी देवी ने बताया कि बगड़ी गांव निवासी वृद्धा रानी देवी (65) पत्नी रमेश कुमार घर के पास खेतों में घास काट रही थीं। जब वह घर नहीं लौटीं तो परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहीं पास में ही महिला के कपड़ों का टुकड़ा और खून गिरा दिखा। अनहोनी की आशंका पर सबने महिला की तलाश शुरू कर दी।
करीब एक घंटे बाद महिला का शव घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर झाड़ी में मिला। पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शव की हालत देखकर गुलदार के हमले में मौत का पता चला। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से गुलदार गांव में ही मंडरा रहा है।
महिला की खोजबीन के दौरान गुलदार ने मृतका की नातिन काव्या पर भी हमले का प्रयास किया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर गुलदार को खदेड़ा। पूरे गांव में दहशत पसरी हुई है। सूचना मिलने पर दमदेवल के रेंजर आरएस नेगी वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।









