हल्द्वानी। पत्रकारिता जगत के लिए रविवार का दिन अत्यंत दुखद रहा। कुमायूँ टाइम्स के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार गुप्ता (88 वर्ष) का हृदयघात (हार्ट अटैक) से निधन हो गया।
उनके निधन की खबर से क्षेत्र के पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों में गहरा शोक व्याप्त हो गया।
श्री गुप्ता अपने लंबे पत्रकारिता जीवन में निष्पक्ष, निर्भीक और जनसरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता के प्रतीक रहे। उन्होंने सदैव समाज के हित में कलम चलाई और नई पीढ़ी को सत्यनिष्ठ पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया।
गुप्ता जी के निधन से न केवल पत्रकारिता जगत, बल्कि परिवार और परिचितों में भी गहरा दुःख है। परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने जीवनभर समाज की सेवा को ही अपना ध्येय बनाया।
पत्रकार साथियों ने उन्हें एक सशक्त, निष्पक्ष और प्रेरणादायी व्यक्तित्व के रूप में याद करते हुए कहा कि उनका जाना क्षेत्रीय पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति दें।








