देहरादून। उत्तराखंड के प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल ने अपने अशिक्षित होने का प्रमाण दे दिया है। हैरानी की बात है कि उन्होंने कवरेज के लिए गई एक महिला पत्रकार पर हाथ उठाया और उनका फोन पटक दिया।
दरअसल लंबे समय से डीएलएड प्रशिक्षित नियुक्ति को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन कर रहे थे। जिसकी कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों संग बोखालाए प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल ने ‘उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट’ की महिला संपादक एवं पत्रकार सीमा रावत पर हाथ उठा दिया।
कवरेज करने को लेकर गुस्साए बदतमीज निदेशक अजय नौडियाल ने न केवल महिला पत्रकार को थप्पड़ मारा, बल्कि उनका फोन भी छीन कर जमीन पर पटक दिया।
इस घटनाक्रम के बाद माहौल गर्म हो गया, राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल घटनास्थल पर पहुंचे। तब जाकर निदेशक ने चुप्पी साध ली।
मामला महिला आयोग में पहुंच चुका है, आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया है कि यदि महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया गया है, तो यह निंदनीय है। शिकायत मिलने पर आयोग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बहरहाल पत्रकार संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए निदेशक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।









