न्यूज़ 24 चैनल ने एक बेतुका दावा किया है। जिसमें आम आदमी की आय अंबानी की आय से ज्यादा बताने की हास्यप्रद बात की है, ऐसे में चैनल के एडिटर की योग्यता पर सवाल उठने लाजिमी हैं।
न्यूज़24 की इस ग्राफिक पोस्ट में दावा किया गया है कि “2031 तक देश में प्रति व्यक्ति आय 4.63 लाख करोड़ रुपये होगी” यह दावा न केवल हास्यास्पद है बल्कि आर्थिक समझ की पूरी कमी को भी उजागर करता है। अगर यह सच होता, तो भारत का GDP ही पूरे ब्रह्मांड की अर्थव्यवस्था से बड़ी हो जाती। दरअसल, भारत में वर्तमान में प्रति व्यक्ति आय लगभग 2 लाख रुपये सालाना के आसपास है, और अगले कुछ वर्षों में इसके कुछ गुना बढ़ने का अनुमान तो है, लेकिन लाखों करोड़ तक पहुंचना गणित और यथार्थ दोनों के साथ धोखा है।
चौंकाने वाली बात यह है कि ऐसे बेतुके आंकड़े अब राष्ट्रीय चैनल भी बिना जांचे प्रसारित कर रहे हैं, जिससे यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या अब TRP के लिए डेटा की हत्या भी सामान्य पत्रकारिता का हिस्सा बन चुकी है!










