आसपास के लोगों ने रोने की आवाज सुनकर पुलिस को बुलाया। तब पुलिस ने ताला तोड़कर मासूम को बाहर निकाला। घटना हरिद्वार जिले में रुड़की शहर के सरकारी स्कूल नंबर 12 की है। ऐसा बताया गया है कि छुट्टी होने से कुछ देर पहले बालक क्लास में ही सो गया था। लेकिन स्कूल के आस-पास आबादी ना होती तो शायद उसकी चीख पुकार कोई सुन नहीं पाता। कुल मिलाकर स्कूल स्टाफ की लापरवाही एक मासूम की जान पर भारी पड़ सकती थी।











