हरिद्वार। अपनी प्रेम प्रसंगों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की मुश्किलें उनकी प्रेमिकाएं अक्सर बढ़ाती आई हैं। ऐसी ही उनकी कथित पत्नी और प्रेमिका साहनपुर निवासी उर्मिला सनावर ने उन पर अब फिर से बड़ा विवाद छेड़ दिया है। जिस कारण पूर्व विधायक चर्चाओं में हैं।

राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर पूर्व विधायक सुरेश राठौर को लेकर हलचल मच गई है। भारतीय जनता पार्टी से पूर्व में निष्कासित किए जा चुके राठौर इस बार इंटरनेट मीडिया पर उठे निजी विवादों में घिर गए हैं। यह विवाद उनकी प्रेमिका और अभिनेत्री उर्मिला सनावर की ओर से फेसबुक पर किए गए कई निजी दावों के कारण पैदा हुआ है। ये दावे तेजी से वायरल हो रहे हैं और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गए हैं।
अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बच्चे के साथ अपनी तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कुछ पोस्ट भी लिखीं, जिनमें पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ व्यक्तिगत संबंधों और जिम्मेदारी से जुड़े गंभीर दावे किए गए हैं। एक चौंकाने वाले पोस्ट में उन्होंने लिखा, “पति देव मैं बच्चा संभालूं घर संभालूं, ज्वालापुर विधानसभा संभालूं या इंटरव्यू दूं पत्रकारों को… आज सहारनपुर आ जाओ और इसे ले जाओ… ₹1500 करोड़ की…”
वहीं, सुरेश राठौर ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि महिला जो कुछ भी कह रही है, उन्हें उसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने इन दावों को पूरी तरह से निराधार और उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए किया गया राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। राठौर ने यह भी स्पष्ट किया कि संबंधित महिला के विरुद्ध उन्होंने पहले भी ब्लैकमेलिंग का एक मुकदमा दर्ज कराया था।

पूर्व विधायक ने अपने बचाव में आगे कहा कि यह महिला पहले भी कई विवादों में रही है और उनके बीच किसी तरह का कानूनी समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि वह महिला एआई तकनीक (AI technology) का उपयोग करके उनकी फर्जी तस्वीरें बनाकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर रही है। सुरेश राठौर ने इसे अपनी “राजनीतिक हत्या” करने का एक सोचा-समझा प्रयास बताया है। यह मामला अब केवल एक व्यक्तिगत विवाद न रहकर एक राजनीतिक तूल पकड़ चुका है।











