हरिद्वार निवासी बलजिंदर सिंह के घर के आंगन में 17 फीट लंबे विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने विशालकाय अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित उसके वास स्थल पर छोड़ दिया इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली वन विभाग की टीम को उसको रेस्क्यू करने के लिए घंटे मस्क़त करनी पड़ी ।
घटना हरिद्वार जनपद के लक्सर निहंदपुर गांव की बताई जाती है जहां घर के आंगन में विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत कर अजगर को काबू किया और उसे सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया। वन विभाग के अनुसार, लक्सर विकासखंड के निहंदपुर गांव में बलजिंदर सिंह के आंगन में बृहस्पतिवार को लगभग 17 फीट लंबा अजगर देखा गया। ग्रामीणों ने शोर मचाया और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम, जिसमें भोपाल सिंह और गुरजंट सिंह शामिल थे, ने देर तक प्रयास के बाद अजगर को पकड़ा। वन क्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अजगर को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया। उन्होंने लोगों से कहा कि जलीय या जंगली जीव जंतु दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचना दें।










