न्यूज़ पोर्टल द सूत्र के मैनेजिंग एडिटर और सम्पादक को राजस्थान की जयपुर पुलिस कल उठा ले गई। इनमें एक हरीश दिवेकर और आनंद पांडेय का नाम शामिल है। दोनों पत्रकार लगातार उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी की पोल पट्टी खोल रहे थे। जो सरकार बहादुर को नागवार गुजरी।
वहीं, दोनों वरिष्ठ पत्रकारों को गिरफ्तार करने के पीछे जयपुर पुलिस ने कहा है कि उक्त पोर्टल के संपादकों द्वारा उपमुख्यमंत्री राजस्थान के खिलाफ लगातार निराधार और तथ्यहीन खबरें प्रकाशित की गई और इन खबरों को एक अन्य वेब पोर्टल पर भी प्रसारित करवाया गया। इन खबरों को हटाने और भविष्य में ऐसी खबरें नहीं करने के लिए 5 करोड़ रुपए की मांग की गई।
राशि नहीं देने पर उपमुख्यमंत्री राजस्थान के खिलाफ एक और अभियान चलाने की धमकी दी गई। उपमुख्यमंत्री राजस्थान की ओर से 28 सितंबर को इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।










