उत्तराखंड के नैनीताल जिले से ताल्लुक रखने वाले 44 वर्षीय प्रेमचंद उर्फ प्यारे लाल की दिल्ली में एक रेस्टोरेंट में काम करते समय मामूली विवाद के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी अखिलेश को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमचंद बेतालघाट ब्लॉक के ऊंचाकोट के मल्ला गांव आम की सार के निवासी थे और अपने परिवार के लिए एकमात्र कमाने वाले थे। उनकी मौत के बाद परिवार और क्षेत्र में मातम छा गया है ¹।