रुद्रप्रयाग आबकारी विभाग द्वारा अंग्रेजी शराब की दुकान आवंटन में एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल मामला यह है कि वर्ष 2021-22 जनपद के घोलतिर-नगरासू मे शराब की दुकान सुनील चंद्र शुक्ला को आबंटित की गई थी।
लेकिन कुछ समय बाद उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद दुकान को मृतक सुनील चंद्र शुक्ला की माता मिथिला देवी के नाम पर रिन्यू किया गया।
अब यह सरकारी शराब की दुकान सोनम देवी के नाम से आवंटित की गई है, जिसको लेकर स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है।
सोनम देवी बीपीएल श्रेणी के राशन कार्ड धारक हैं, जो कि किसी भी मदिरा दुकान के अनुज्ञापी होने के लिए पात्र नहीं हैं। ऐसे में रुद्रप्रयाग जिला आबकारी विभाग और संबंधित महिला की मिली भगत के चलते यह करोड़ों का खेल खेला गया।
सरकारी नियम अनुसार जब गरीबी रेखा वाले परिवार की आय 15000 मासिक से अधिक नहीं होनी चाहिए, तो ऐसे में उक्त महिला कैसे लाखों का अधिभार आबकारी विभाग को चुका रही है! यह अपने आप में बड़ा सोचने वाला प्रश्न है।
महिला का बीपीएल क्रमांक 4364 है, जिनको सरकार द्वारा राशन फ्री में मिल रहा है, और गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाले लोगों को आबकारी विभाग शराब की दुकान आवंटित कर रहा है। ऐसे में बड़ा प्रश्न उठता है कि या तो दुकान फर्जी है या फिर इस महिला का बीपीएल राशन कार्ड!
वहीं जब हमने इस विषय में जिला आबकारी अधिकारी रुद्रप्रयाग से संपर्क करने की कोशिश करी तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।