रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकासखंड के धन कुराली गांव से कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हो रहे हैं। वायरल वीडियो में गांव की महिला मीना राणा गांव के एक युवक पर दरांती से वार करने का आरोप लगा रही है। उनके गंभीर आरोप के चलते मामला हमारे भी संज्ञान में आया है।
आपको बता दें कि ग्रामीणों का कहना है की महिला मानसिक रोगी है, और किसी ग्रामीण ने कोई हमला नहीं किया है, इन्होंने खुद अपना सर फोड़ा है नरसिंह बाबा के चिमटा से।
पूर्व में भी महिला अपने सास ससुर से मारपीट को लेकर विवादों में रह चुकी है।
वहीं तहसीलदार और चौकी इंचार्ज ने बताया है प्रर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यहां बता दे की महिला ने खुद को स्वयं घायल किया है, जिसके आरोप किसी दूसरे व्यक्ति पर लगाया गया है।
यह शातिर महिला पूर्व में भी विवादों में रही है। गांव में महिला द्वारा एक परिवार को इतना प्रताड़ित किया गया है कि मजबूरन वह गांव छोड़कर चले गए। खेतों में उनकी लहराती हुई फसल है, लेकिन मीना देवी के खौफ के चलते उन्होंने मवेशियों को नीलाम किया और गांव छोड़कर चले गए।
ग्रामीण कहते हैं कि हमने इस महिला का बहिष्कार किया गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।