मौसम विभाग ने आज 13 सितंबर के लिए जो वेदर अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार पूरे उत्तराखंड में बारिश होगी। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार गढ़वाल मंडल के 2 जिलों में और कुमाऊं मंडल के 5 जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी। ये बारिश हल्की और मध्यम होगी। इसके अलावा बाकी 6 जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में देहरादून और पौड़ी गढ़वाल जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। उधर कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में भी अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। शेष 6 जिलों, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और अल्मोड़ा में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है।