रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हेली टिकट की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी ने आज 10 सितंबर की तिथि जारी की थी। 12 बजे से ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल खुलना था। लेकिन तकनीकी कारणों के चलते टिकट बुकिंग की तिथि को स्थगित कर दिया गया है।
चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार से शुरू होने वाली केदारनाथ हेली टिकट की ऑनलाइन बुकिंग फिलहाल स्थगित कर दी गई है। आईआरसीटीसी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग तिथि स्थगित करने की जानकारी दी है।
15 सितंबर से केदारनाथ हेली सेवा संचालन के लिए टिकट बुकिंग करने को आईआरसीटीसी ने 10 सितंबर की तिथि जारी की थी। 12 बजे से ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल खुलना था। लेकिन तकनीकी कारणों के चलते टिकट बुकिंग की तिथि को स्थगित कर दिया गया है।
प्रदेश में अभी भी बारिश के कारण मौसम खराब है। माना जा रहा है कि 15 सितंबर से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा संचालन शुरू करने में मौसम संबंधित चुनौतियां आ सकती हैं। जिस कारण हेली टिकट की बुकिंग को स्थगित किया गया है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ आशीष चौहान का कहना है कि टिकट बुकिंग स्थगित करने पर आईआरसीटीसी से जानकारी ली जाएगी।