नैनीताल। मेधा वर्मा पुत्री दिव्या वर्मा उम्र 16 साल दिनांक 18 अगस्त 2025 सुबह 9 बजे से नैनीताल विहार मल्लीताल से लापता है जोकि काफी खोज़बीन के बाद भी नहीं मिल पा रही है,लड़की के परिवारजन काफी परेशान हैं और मां बेटी को याद करके बदहवास है।जो भी व्यक्ति इस लड़की के बारे में कोई जानकारी रखता हो,या जिसे भी ये लड़की कहीं भी दिखाई दे कृपया नीचे दिए गए नम्बर पर तुरंत संपर्क करें या नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें।
लड़की के परिवार का मोबाइल नंबर: 7830565202
पता:मल्लीताल नैनीताल
आपकी छोटी सी मदद से एक परिवार को उसकी बेटी मिल सकती है। कृपया मदद करें।