पौड़ी। युवती मवेशियों को लेकर घर के पास के जंगल में चुगाने के लिए गई थी। इसी बीच बारिश के चलते घिंघराण गदेरा पूरे उफान में चल रहा था। घर लौटने के दौरान युवती का पैर फिल गया और वह उफनते गदेरे में जा गिरी।
विकासखंड थलीसैंण में भारी बारिश के दौरान एक युवती की उफनते गदेरे की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है युवती मवेशी चुगाने घर के पास ही जंगल में गई थी। परिजनों व ग्रामीणों के खोजबीन करने के बाद युवती का शव दूसरे दिन गदेरे में मिला।