देहरादून। बीते कई दिनों से जांच से जूझ रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री और रुद्रप्रयाग विधायक रहे हरक सिंह रावत को सीबीआई की तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद वह अपने पुराने रंग में नजर आ रहे हैं।
इससे पहले हरक रावत खनन फंडिंग को लेकर बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। वहीं अब उन्होंने ऐसे-ऐसे बयान दे डाले, जिससे बीजेपी में असहज हो गई है। इस बार तो उन्होंने ये तक कह दिया कि ‘हरक सिंह रावत माला तब पहनेगा, जब उत्तराखंड की धरती से बीजेपी की अंत्येष्टि कर देगा।’
दरअसल कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से कांग्रेस विधायकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत जोशीले एवं तीखे अंदाज में नजर आए। सम्मान समारोह के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जब उन्हें सम्मान स्वरूप माला पहनाई जा रही थी, तभी उन्होंने माला पहनने से ही इनकार कर दिया।
इस दौरान हरक सिंह रावत ने संकल्प लेते हुए जोशीले अंदाज में कहा कि हरक सिंह रावत माला तब पहनेगा, जब उत्तराखंड की धरती से उनकी (बीजेपी) की अंत्येष्टि कर देगा। इसके अलावा उन्होंने आज भी बीजेपी पर करारा हमला बोला. हरक रावत ने कहा कि खनन फंडिंग को लेकर उन्होंने बीजेपी के दामन पर दाग लगा दिए हैं. इस दाग को धोने का काम भी बीजेपी को ही करना है।
उन्होंने कहा कि ज्यादा छेड़ा तो ऐसा दाग लगेगा, जो किसी भी वॉशिंग मशीन में नहीं धुलेगा। इसके अलावा तल्ख लहजे में हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर उन्हें ज्यादा छेड़ा जाएगा तो वो बीजेपी के दामन पर और दाग लगाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। यह दाग किसी भी वॉशिंग मशीन में नहीं धुल पाएंगे।
मैंने बीजेपी के दामन में दाग लगा दिए हैं। जो दाग मैंने लगाया है, उसको धुलने का काम बीजेपी को ही करना है। मैं तो और दाग लगाउंगा। मुझे ज्यादा छेड़ेंगे तो ऐसा दाग लगाउंगा कि जो बीजेपी कभी मिटा नहीं पाएगी। हरक सिंह रावत, पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता ईडी या सीबीआई की वॉशिंग में मशीन में डाला और धुल दिया। मैं तो ऐसे दाग लगाउंगा कि वो वॉशिंग में भी नहीं धुल पाएंगे। मेरे पास उत्तराखंड के जितने भी बीजेपी के नेता हैं।
कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि उनके पास सबके कच्चे चिट्ठे हैं। उन्होंने बगैर नाम लिए कहा कि कब किसको कितनी तनख्वाह मिलती थी और कोटद्वार में कौन ठेकेदारी करता था, ऐसे सारे चिट्ठे बीजेपी के नेताओं के उनके पास हैं।
उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर भी हरक रावत ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब वो यूपी सरकार में मंत्री हुआ करते थे, तब उस समय महेंद्र भट्ट का ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के पास एसटीडी-पीसीओ हुआ करता था। मंत्री रहने के बावजूद वो इस एसटीडी-पीसीओ में जाकर महेंद्र भट्ट के साथ कई घंटे समय व्यतीत किया करते थे।
हरक सिंह के इस बयान से राजनीतिक घटनाक्रम में गर्मा गर्मी का माहौल है।