हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों के दौरान द्वाराहाट में हुई अराजकता और दो निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पतियों के अपहरण के मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में आयोजित इस सांकेतिक धरने में कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए।
धरने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने आरोप लगाया कि अब तक अपहरण की इस गंभीर घटना में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की निर्वाचित प्रत्याशी की एफआईआर भी पुलिस ने तीन दिन की देरी से दर्ज की, जो पुलिस की निष्क्रियता को दर्शाता है।