नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव पर चल रहे बवाल से दुखी होकर उनके सरकारी वकील ने सदस्यों के वकील रविंद्र बिष्ट ने इस्तीफा दे दिया है।
14 अगस्त को कथित तौर पर अपहरण किए गए जिला पंचायत सदस्यों का केस लड़ने में उन्होंने स्वयं को असमर्थ होना बताया है।
उन्होंने इस मामले में पुलिस का रवैया भी ठीक नहीं लगना बताया है।
रविंद्र बिष्ट ने दिए गए पत्र में लिखा है कि पोलिंग स्टेशन के करीब अपराधी पांच जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण किया गया, लेकिन पुलिस चुप रही।
पिछले 20 वर्षों से वकालत कर रहे वकील रविंद्र बिष्ट नैनीताल अपहरण कांड पर खासा नाराजगी जताते हुए जिला अधिकारी नैनीताल और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को इस्तीफा दे दिया है।
उनके इस्तीफा देने के बाद नैनीताल की राजनीति में हलचल तेज हो चुकी है।
वहीं अपहरण कांड को लेकर कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता यशपाल आर्य सहित कई कांग्रेस विधायक और 11 भाजपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज हो चुका है।
यहां बता दें कि बीते 14 अगस्त को मतगणना के दिन पांच जिला पंचायत सदस्यों का कथित तौर पर अपहरण किया गया था, रविन्द्र सिंह बिष्ट उनका मुकदमा लड़ रहे थे। लेकिन अब उनके इस्तीफा देने से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं।