मामला नैनीताल जिला मुख्यालय स्थित जिला जेल का है। जिला जेल में गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने की घटना सामने आई है। प्रशासन से पाइप में लीकेज होने की वजह से मामूली घटना बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 17 जून को दिन में या घटना घटी घटना में कई कैदी गैस की वजह से भड़की आग में झुलस गए। कई कैदियों को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लाए जाने की जानकारी भी मिल रही है। इनमें से एक घायल 36 वर्षीय दिलशाद को घटना के चार दिन बाद जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं।
जेल अधीक्षक संजीव ह्यांकी से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि वह अवकाश पर हैं। उनकी अनुपस्थिति में ही यह दुर्घटना घटना घटी है। उन्होंने दावा किया कि गैस सिलेंडर के पाइप से लीकेज की वजह से ही यह घटना हुई है। जिसमें कुछ लोग झुलस गए हैं। उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। इनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद वापस जेल ले आया गया, जबकि एक बंदी अभी भी जिला चिकित्सालय में भर्ती है। जिला चिकित्सालय से भी एक बंदी के अभी जेल में भर्ती होने की पुष्टि हुई है। यहां यह भी बता दें कि जिला कारागार में कुल 71 बंदियों को रखने की क्षमता है। जबकि यहां 220 के करीब कैदी बंदी है 3 गुना से अधिक बंदी यहां पर रखे गए हैं तो ऐसे में भयानक घटना होने के आसार तो हमेशा बने ही रहेंगे ।