नैनीताल। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष मामले में हाई कोर्ट अब 19 अगस्त यानी कल मंगलवार को सुनवाई करेगा। मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस नरेंद्र और उनके सहयोगी जज जस्टिस आलोक मेहरा की बेंच में चल रही है।
पांचों गायब जिला पंचायत सदस्यों को लेकर हाईकोर्ट ने कप्तान को कड़ी फटकार लगाई। कप्तान ने हाई कोर्ट में कहा के सभी आरोपियों की 24 घंटे में गिरफ्तारी कर ली जाएगी। कोर्ट ने यह भी कहा कि पांचो जिला पंचायत सदस्य लगातार गुमराह कर रहे हैं और उन्हें पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है यह गंभीर विषय है।
हाईकोर्ट की एसएसपी नैनीताल, पी एस मीणा को कड़ी फटकार। पूछा हथियारों के साथ हिस्ट्रीशीटर कैसे घूम रहे थे नैनीताल में। टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा एसएसपी मीणा का तत्काल ट्रांसफर किया जाए । एडवोकेट जनरल ने माना नैनीताल पुलिस से गत एसएसपी को एक मौका देने का किया आग्रह।
कोर्ट की फटकार के बाद अब एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का ट्रांसफर होना तय माना जा रहा है।
वहीं कोर्ट परिसर के 500 मीटर दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है।