देहरादून। उत्तराखंड के हजारों बेरोजगार युवाओं के लिए अगस्त का महीना सुनहरी उम्मीद लेकर आया है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सरकारी नौकरियों की दौड़ शुरू होने जा रही है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इसी महीने 4 बड़ी परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। इसमें पुलिस, पशुपालन, उद्यान और अन्य विभागों की भर्तियां शामिल हैं।
राज्य में सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब देखने वाले युवाओं के लिए ये महीना बेहद खास होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी महीने राज्य में विभिन्न विभागों के अंतर्गत खाली पदों के सापेक्ष भर्ती परीक्षा होने जा रही है. वैसे तो दिसंबर महीने तक विभिन्न परीक्षाओ का कार्यक्रम तय किया गया है, लेकिन अगस्त महीने में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सबसे ज्यादा 4 परीक्षाएं करवाने की तैयारी की है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अगस्त महीने में चार परीक्षाएं करवानी हैं। इसमें पुलिस विभाग, कनिष्ठ सहायक के पद, प्रयोगशाला सहायक, मशरूम पर्यवेक्षक, फोटोग्राफर, स्नातक सहायक, प्रतिरूप सहायक और वैज्ञानिक सहायक के पद शामिल हैं।