नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पांच सदस्यों के कथित अपहरण प्रकरण ने नया मोड़ ले लिया है। भाजपा प्रत्याशी दीपा दर्मवाल की तहरीर पर पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, खटीमा विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और पूर्व विधायक संजीव आर्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दीपा दर्मवाल ने आरोप लगाया कि 14 अगस्त को वह जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही थीं और उनके साथ चार सदस्य मतदान केंद्र पहुंचे थे। इस दौरान कथित रूप से कांग्रेस नेताओं ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उन्हें रोकने, मारपीट करने और उनके सदस्यों को गायब करने का प्रयास किया।
भाजपा प्रत्याशी दीपा की शिकायती पत्र के आधार पर तल्लीताल थाने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के खिलाफ बीएनएस की धारा 62, 115(2), 140(3) और 191(2) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले गायब हुए पांच सदस्यों के परिजनों की अलग-अलग तहरीर पर पुलिस ने कुछ बीजेपी नेताओं समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।