टिहरी। भाजपा ने टिहरी में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अधिकृत प्रत्याशी पर अपना फैसला बदल कर इशिता सजवाण को अधिकृत घोषित कर दिया। उसके बाद पहले अधिकृत घोषित की गई सोना सजवाण ने अपना नामांकन वापस ले लिया जिससे इशिता निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बन गई है।
मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा के जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट और जिलाध्यक्ष उदय रावत ने बताया कि पार्टी ने पहले अखोड़ी सीट से जिला पंचायत सदस्य बनी सोना सजवाण को प्रत्याशी बनाया था लेकिन मंगलवार को शीर्ष नेतृत्व ने मंत्रणा करते हुए चंबा ब्लॉक के कोट सीट से जिला पंचायत सदस्य बनी इशिता सजवाण को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया।
उनके समर्थन में सोना ने नाम वापस ले लिया है जिससे इशिता निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बन गई। इशिता ने कहा कि वह भाजपा से अधिकृत होकर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने के बाद अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया था। उन्हें निर्दलीय सहित कांग्रेस के सदस्यों का भी समर्थन था।
भाजपा ने मंगलवार को उन्हें अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया। उसके बाद वह जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध बन गई।