अल्मोड़ा। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में जहां युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वहीं दूसरी ओर 95 वर्षीय पार्वती देवी ने भी मतदान कर एक मिसाल पेश की है।
अल्मोड़ा जनपद की भिकियासैंण तहसील की ग्राम पंचायत सीम से 95 वर्षीय पार्वती देवी ने भी घर से निकल कर गांव के बूथ पर मतदान किया।
लोकतंत्र के इस पर्व में इस उम्र में किए गए मतदान को लेकर स्थानीय लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।