हल्द्वानी। राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में मजबूत पकड़ रखने वाले ठेकेदार धनंजय गिरी के खिलाफ एक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में काठगोदाम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ठेकेदार पर पहले से भी कई संगीन मामले दर्ज हैं।
सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार धनंजय गिरी ने एक हाउसिंग प्रोजेक्ट के नाम पर पीसीएस अधिकारी को तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट 40 लाख रुपये में बेचने का झांसा दिया था। अधिकारी ने विश्वास जताते हुए उसे पांच लाख रुपये का चेक अग्रिम रूप में दे दिया। बाद में पता चला कि जिस फ्लैट की बिक्री का सौदा किया गया था, उस पर पहले से ही एक निजी बैंक का लोन चल रहा था, जिसे हटाया नहीं जा सकता था।
जब अधिकारी को इस धोखाधड़ी का आभास हुआ, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि ठेकेदार धनंजय गिरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।