मामला रोहतक का है जहां एक व्यक्ति को गांव की दुकान से मोबाइल किस्तों में खरीदना बहुत महंगा पड़ा। दुकानदार किस्त लेने अक्सर व्यक्ति के घर आता था और उसकी बीवी से भी लंबी लंबी बातें करता था। ऐसे ही 1 दिन वह किस्त लेने आया तो उसकी बीवी उस किस्त लेने वाले युवक के साथ भाग गई। भागी गई औरत दो बच्चों की मां बताई जा रही है।
अस्पताल में जाने की बात कहकर अपने प्रेमी के साथ गई महिला पति को बोली थी कि बच्चों को अच्छी तरह से संभाल लेना ।
रोहतक के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने इलाके में खुली मोबाइल की दुकान से किस्तों पर अपने और परिवार के लिए एक मोबाइल फोन खरीदा था । सवेरे के समय काम पर गया व्यक्ति जब दोपहर को खाना खाने के लिए घर आया तो उस समय उसकी 35 वर्षीय पत्नी घर पर मौजूद थी जो उसके आते ही अस्पताल में जाने की बात कहकर घर से चली गई।
अस्पताल जाने के बाद जब युवक की पत्नी वापस नहीं लौटी तो उसने आसपास के लोगों के अलावा अपनी रिश्तेदारी में पत्नी की बाबत पता किया। लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिला। अब पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसने एक मोबाइल फोन किस्तों पर खरीदा था, जिसकी किस्त लेने के लिए युवक उसके घर आता था।
कई बार उसने पत्नी के साथ किस्त लेने के लिए आए युवक को बातें भी करते देखा था, लेकिन उसे इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं था कि उसकी बीवी और उस युवक के बीच में कुछ अलग ही खिचड़ी पक रही है। पीड़ित ने बताया कि किस्त लेने के लिए उसके घर पर आने वाला युवक भी अपने घर पर नहीं है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि वह उसकी पत्नी को भगाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए दोनों की तलाश शुरू कर दी है।