सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक महिला पत्रकार ने मंच से अपने साथ हुई अभद्रता और पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न करने की शिकायत उठाकर सबको चौंका दिया। पीड़ित पत्रकार सोनी कपूर ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में कुछ दबंगों ने उनके साथ बदसलूकी की, लेकिन थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही थी।
बढ़ते दबाव और मीडिया कवरेज के बाद आखिरकार पुलिस को हरकत में आना पड़ा और सुशांत गोल्फ सिटी थाने में महिला पत्रकार से अभद्रता के मामले में FIR दर्ज कर ली गई।
इस घटनाक्रम ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पत्रकारों, खासकर महिला पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर पुलिस कितनी संवेदनशील है। साथ ही यह भी साबित हुआ कि मीडिया की सजगता और दबाव से न्याय की दिशा में रास्ता बनता है।