जखोली/ रूद्रप्रयाग। बीती रात भारी बारिश होने से मयाली-रणधार- बधाणी ताल मोटर मार्ग पौंठी गांव के आगे पोंणगाड़ पुल बहजाने से मार्ग अवरुद्ध हो चुका है। जिस कारण सड़क के दोनो ओर सवारियां फंस गई हैं। सीमांत पट्टी बांगर के रणधार मे भी बारिश के चलते मार्ग बंद है। जिस कारण दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट चुका है।
सामाजिक कार्यकर्ता जयेंद्र रावत ने बताया है कि मार्ग अवरुद्ध होने से विश्वनाथ सेवाओं सहित छोटे वाहन भी फंस चुके हैं, अब स्थानीय जनता को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ऊपर से बारिश बहुत तेज है। उन्होंने बताया है कि पुल बह जाने के चलते विश्वनाथ बस सेवा सहित दर्जनों वाहन सड़क के आर-पार फसे हैं।
उन्होंने प्रशासन से जल्द पुल की मरम्मत करने की मांग की है।