पौड़ी। आशीष चौहान 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी, ने 31 अक्टूबर 2022 को पौड़ी जिले के जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। लगभग ढाई वर्षों तक उन्होंने पौड़ी जिले में प्रशासनिक नेतृत्व प्रदान किया। अपने कार्यकाल के दौरान जिले के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसके बाद बीत दिनों उनका ट्रांसफर हो गया है। पौड़ी से ट्रांसफर होने के बाद आशीष चौहान ने गढ़वाली में जनता को पत्र लिखा है। उनका ये पत्र खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
पौड़ी से विदाई के क्षणों में लिखा गया उनका गढ़वाली भाषा में संदेश आज लोगों के मन को छू रहा है. उस सरल पर आत्मीय भाषा में उन्होंने लिखा-
‘मेरा पौड़ी का भै-बैंणौ, नमस्कार!
मिल जतगा बि टैम यख बिताई, उ मिखणि सदानी समलौंण छीं। मेरु ट्रांसफर ह्वे गे। मि त चल ग्यों, पर तुम्हरु प्यार, तुम्हरु लाड़ सदानी म्ये दगड़ि रौलु, बस इतगा आसा च”
यानी, “जो समय हमने साथ बिताया, वह मैं सदा सहेज कर रखूंगा। मेरा तबादला हो गया है, मैं चला गया, पर तुम्हारा प्यार और अपनापन सदा मेरे साथ रहेगा’