देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। जारी आदेश के अनुसार हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट अजब प्रसाद वाजपेयी को तत्काल प्रभाव से मुक्त किया गया है। इन पीसीएस अफसर को किच्छा मिल के प्रबंधक की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही बाजपुर शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक पीसीएस गोपाल सि चौहन का भी ट्रांसफर किया गया है।
गोपाल सिंह चौहन को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए नैनीताल का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। जारी आदेश के अनुसार उन्हें भी तत्काल प्रभाव से ज्वाइनिंग के निर्देश दिये गये हैं।
बता दें बीते दिनों भी उत्तराखंड में पीसीएस अफसरों के बंपर तबादले हुये थे। तब करीब 24 अफसरों का ट्रांसफर किया गया था। इनमें इसमें रामनजी शरण शर्मा को अल्मोड़ा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया. शिव कुमार बरनवाल को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सचिव बनाया गया। रजा अब्बास को अपन नगर आयुक्त देहरादून की जिम्मेदारी दी गई । फिंचाराम को अपर जिलाधिकारी हरिद्वार बनाया गया। प्यारे लाल शाह को कोटद्वार का नगर आयुक्त बनाया गया। देवेंद्र सिंह नेगी को हरिद्वार का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।