देहरादून। देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इज़ाफा दर्ज किया जा रहा है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।
सभी अस्पतालों को संक्रमित मरीजों की जांच तेज़ करने, संदिग्ध मामलों की रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने और सर्विलांस सिस्टम को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
इससे पहले केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर संक्रमण की स्थिति पर नजर रखने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे।
देश के कई राज्यों में फिर से कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर चिंता बढ़ गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें, भीड़-भाड़ से बचें और ज़रूरत पड़ने पर मास्क पहनें।