रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं, 12वीं टॉपर लिस्ट भी जारी कर दी है। इस साल 10वीं में कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। वहीं, 12वीं में अनुष्का राणा ने टॉप किया है।
उत्तराखंड हाईस्कूल का रिज़ल्ट 90.77 व इंटरमीडिएट 83.28प्रतिशत रहा है।
इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 2,23,403 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से कक्षा 10वीं के लिए 1,13,690 और कक्षा 12वीं के लिए 1,09,713 छात्रों ने परीक्षा दी थी।
कुछ ही देर में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी टॉपर के विषय में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
इण्टरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2025 के प्रमुख बिन्दु
इण्टरमीडिएट परीक्षा 2025 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 1,08,980 थी।
इण्टरमीडिएट परीक्षा 2025 में 1,06,345 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 88,518 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।
इण्टरमीडिएट परीक्षा 2025 का कुल परीक्षाफल 83.23 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण
प्रतिशत 80.10% तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.20% रहा।
संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.03% तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 58.25% रहा।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में जीआईसी बड़ासू देहरादून की छात्रा अनुष्का राण ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 493/500 कुल 98.60% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में S.P.I.C. KARBARI GRANT, DEHRADUN के छात्र KESHAV BHATT ने एवं GOSWAMI GANESH DUTT SARASWATI VIDYA MANDIR I C, UTTARKASHI की छात्रा KOMAL KUMARI ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 489/500 कुल 97.80% अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में S.V.M.I.C. AWAS VIKAS RISHIKESH, DEHRADUN के छात्र AYUSH SINGH RAWAT ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 484/500 कुल 96.80% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा-2025 में जनपद पिथौरागढ़ कुल 91.90% परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।
प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा 2025 में परीक्षाफल वर्ष 2024 की तुलना में 0.60% बिन्दु प्रतिशत अधिक रहा है।
इण्टरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2024 में कुल 715 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये जिसमें 360 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये तथा परीक्षाफल 54.34% रहा।
ये हैं हाईस्कूल के टॉपर
कमल सिंह चौहान, विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर मंडलसेरा, बागेश्वर, 99.2, 496/5001. जतिन जोशी, हरगोविंद सुयाल इंटर कालेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी, नैनीताल, 99.2, 496/5002. कनकलता, सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी, 99.00, 495/5003. दिव्यम, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उत्तरकाशी, 98.80 प्रतिशत, 3. प्रिया, सीएआइसी अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग, 98.80 प्रतिशत, 494/5003. दीपा जोशी, पीपीएसवीएमआइसी नानकमत्ता, ऊधमसिंह नगर, 98.80 प्रतिशत, 494/500