एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस की नशे की विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी है। अब पुलिस ने रामनगर के पीपलसाना में अफीम की खेती करने वाले उप प्रधान को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि, रामनगर के पीरुमदारा में स्थित पीपलसाना गांव में उप प्रधान जसवंत सिंह अपने खेत में अफीम की अवैध खेती करता है। पुलिस द्वारा इस अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाने के किए मामले की तहकीकात की गई तथा जिला प्रशासन के प्राधिकारियों के माध्यम से उसकी भूमि की पैमाईश कराकर अभियुक्त का उक्त भूमि में स्वामित्व होना ज्ञात हुआ और उसके द्वारा अवैध अफीम की खेती करना पाया गया । पुलिस ने 55 वर्षीय अभियुक्त जसवंत सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी – पीपलसाना हल्दूआ, थाना – रामनगर, जिला – नैनीताल को उसके खेत से अफीम के पौधो की अवैध खेती करने पर गिरफ्तार किया गया। जिस आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना रामनगर पर मु०अ०सं०- 102/25 धारा-8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।