उत्तराखंड में अगले तीन दिन मौसम बिगड़ा रहने के आसार हैं। आने वाले दिनों में पहाड़ से लेकर मैदान तक जमकर बदरा बरसेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में अगले तीन दिन सभी जिलों में बारिश होगी।
उत्तराखंड में अगले तीन दिन बिगड़ा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में बीते दिनों पहाड़ों पर ही बारिश हो रही थी। लेकिन एक बार फिर से पूरे प्रदेश में बारिश होगी। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ से 18 अप्रैल यानी आज की रात से बारिश होने लगेगी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के सभी जिलों में बारिश होगी। ऐसे में लोगों से सावधान रहने को कहा गया है।
उत्तराखंड म
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बारिश के साथ प्रदेश के कुछ स्थानों में ओलावृष्टि और बर्फबारी भी होगी। इसके साथ ही आंधी-तूफान आने की भी चेतावनी भी जारी की गई है। 19 अप्रैल को आंधी-तूफान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिनों तक लोगों से नदी-नालों से बचकर रहने को कहा गया है।