रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिशिप मेला आगामी 29 अप्रैल को जनपद रुद्रप्रयाग में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा मेले की व्यापक तैयारी शुरू कर दी गई है। मेले के सफल आयोजन के लिए श्रम विभाग, सिडकुल, उद्योग एवं सेवायोजन विभाग सहित विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों को आईटीआई, पाॅलीटेक्निक, स्कूलों और महाविद्यालयों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) रुद्रप्रयाग के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के सभी जनपदों में यह मेला आयोजित किया जा रहा है, जिससे युवाओं को अप्रेन्टिशिप के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। इसी क्रम में रुद्रप्रयाग में भी 29 अप्रैल को यह आयोजन प्रस्तावित है।