पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का दिए गए बयान पर विवादों का दौर ठंडा ही हुआ आ था कि आए दिन भाजपा नताओं के विवादित बयान सामने आ रहे हैं।
अब इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने एक बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा एक वो समय था जब टोपी पहनकर कहते थे मैं इस्लाम का समर्थक हूँ
‘आज बुढ़ापे की अंतिम सीढी पर आने वालों क़ो ”प्रभु” याद आ रहें हैं।’
हालांकि मंत्री सुबोध उनियाल ने ‘प्रभु’ किसको कहा है, यह तो राजनीतिक विश्लेषक बेहतर जानते हैं। लेकिन लंबे समय से चल रही भाजपा कांग्रेस की जंग थमने का नाम नहीं दे रही है। आने वाले समय में निकट पंचायत चुनाव भी हैं, ऐसे में अन्य दल भी इन मुद्दों को भुनानें में कसर नहीं छोड़ने वाले।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।