टनकपुर। उत्तराखंड की बेटी ने अमेरिका में झंडे गाड़े हैं। प्रतिका खर्कवाल को अमेरिका में 25000 डॉलर की छात्रवृत्ति मिली है। जो कि भारतीय रुपए में 2 करोड़ 18 लाख रुपए से अधिक बनता है।
नेशनल ऑनर सोसाइटी अमेरिका का एक प्रमुख संगठन है, जो छात्रों को शैक्षणिक व नेतृत्व कौशल में सुधार के लिए प्रोत्साहित करता है। नेशनल ऑनर सोसाइटी ने 2025 के लिए टेक्सास के फ्रिस्को में लेबनान ट्रेल हाईस्कूल की सीनियर छात्रा प्रीतिका खर्कवाल को यह स्कालरशिप देने की घोषणा की है। इस स्कालरशिप के लिए विभिन्न कालेजों के 16 हजार से भी अधिक प्रतिभागियों ने आवेदन किया था। स्कालरशिप की घोषणा के बाद प्रीतिका ने कहा कि वह नेशनल ऑनर सोसाइटी स्कॉलरशिप नेशनल विजेता बनकर काफी सम्मानित महसूस कर रही हैं। इससे नवाचार के माध्यम से दुनिया में बदलाव लाने के उनके प्रयास को और मजबूती मिलेगी।