रिपोर्ट – अमित रतूड़ी
वीकेंड और छुट्टियों के चलते ऋषिकेश में पर्यटकों को गगूल मैप द्वारा गलियों में वाहनों को घुमाया गया।
जैसे ही पर्यटक ऋषिकेश की सीमा में दाखिल हुए, वे घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहे। श्यामपुर बाईपास, नटराज चौक, त्रिवेणी घाट सहित शहर के हर मुख्य मोड़ पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं। जब परेशान होकर लोगों ने गूगल मैप का सहारा लिया, तो वह उन्हें ऐसी तंग गलियों की भूलभुलैया में ले गया जहाँ से निकलने में घंटों लग गए।
चारधाम यात्रा से पहले ही हाल बेहाल
यह हाल तब है जब चारधाम यात्रा शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 30 अप्रैल से शुरू होने वाली इस यात्रा में लाखों तीर्थयात्री ऋषिकेश होकर गुजरते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जब वीकेंड पर ही शहर की सड़कें जवाब दे गईं, तो यात्रा सीजन में क्या हाल होगा!