काशीपुर। रिश्तो को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पति ने एक निजी स्कूल में शिक्षिका अपनी पत्नी का अपहरण कर उसे अपने दो अन्य दोस्तों के साथ कार में निर्वस्त्र घुमाया है।
काशीपुर में एक निजी स्कूलों की शिक्षिका ने आईटीआई थाना में पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह कुछ पारिवारिक विवाद के चलते लंबे समय से अपने पति से अलग मायके में रहती है। बीते 8 फरवरी को सुबह करीब 8:00 बजे वह स्कूटी से अपने स्कूल जा रही थी, तो रास्ते में पति ने अपने दो और साथियों के साथ उसकी स्कूटी रोककर उसे कार में घसीट कर डाल दिया। इसके बाद उन्होंने महिला के कपड़े फाड़ कर उसे निर्वस्त्र कर दिया। विरोध करने पर उसे पिस्तौल की बट से भी पीटा गया। बाद में तीनों उसे रामपुर ले गए और एक रिश्तेदार के यहां छोड़ दिया। वहां से महिला ने इसकी सूचना अपने परिजनों और पुलिस को दी।
सीओ काशीपुर अनुषा बडोला ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर पर पति समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पति को गिरफ्तार किया गया है, उसने कबूल किया है कि वह पत्नी की हत्या करना चाहता था, जिस पर केस में हत्या के लिए अपहरण की धारा सहित मुकदमा दर्ज कर लिया है।