देहरादून। अक्सर अपनी ऊट -पटांग हरकतों और बेहूदा बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले हरिद्वार खानपुर सीट से विवादित पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ पर देहरादून की डालनवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कांस्टेबल गोकुल प्रसाद यादव ने प्रार्थना पत्र देकर चैंपियन पर आरोप लगाया कि वह खानपुर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह की सुरक्षा में 30 जनवरी से तैनात थे, सिपाही का आरोप है कि पूर्व विधायक चैंपियन अक्सर उनके साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज कर धमकियां देता रहता है। बीते 8 फरवरी की रात्रि को करीब 2:30 बजे चैंपियन ने अपने मोहिनी रोड डालनवाला स्थित आवास पर उनके साथ धक्का-मुक्की के साथ मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। सिपाही हरिद्वार में तैनात है और उसने हरिद्वार जाकर उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया। जिस पर आज सिपाही द्वारा डालनवाला थाने में चैंपियन के खिलाफ तहरीर दी गई। जिस पर पुलिस ने चैंपियन के विरुद्ध मु०अ०सं९-35/2054 धारा- 323/332/353/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।