काशीपुर।आज सुबह से ही पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और उनके दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर परिवर्तन निदेशालय की छापेमारी चल रही है। इसके साथ ही एक भाजपा नेता और पूर्व आईएफएससी किशन चंद के घर भी ईडी ने छापेमारी की है। इसी कड़ी में अब काशीपुर में भाजपा के मंडल महामंत्री अमित सिंह की कोठी पर ईडी की छापेमारी हुई है। हरक सिंह रावत के घर हुई ईडी रेड से ही यह मामला जुड़ा हुआ है। ईडी टीम ने आज बाजपुर रोड स्थित भाजपा अमित सिंह के आवास पर छापा मारा है।फिलहाल ईडी की टीम भाजपा नेता के निवास पर मौजूद है। जानकारी के मुताबिक हरक सिंह रावत के वन मंत्री रहते अमित सिंह लकड़ी की ठेकेदारी में जमकर चमके और हरक के करीबी माने जाते है। हरक सिंह पर कॉर्बेट नेशनल पार्क की पाखरो रेंज में हजारों अवैध पेड़ों के कटान के मामले सहित अन्य मामलों में परिवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है
वहीं हरक सिंह रावत का कहना है कि मैंने हमेशा उत्तराखंड के हित में काम किया है, मेरा कार्यकाल पूरी तरह से पारदर्शी रहा है।