रिपोर्ट- जयप्रकाश नौगांई
पौड़ी। श्रीनगर से 30 किलोमीटर दूर खिर्सू विकासखंड के ग्वाड़ गांव मे आज घर के आंगन में खेल रहे 11 वर्षीय अंकित पर गुलदार ने हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर पड़ोस के लोग अंकित के घर की ओर दौड़े। ग्रामीण को आता देख गुलदार अंकित को छोड़ भाग। लेकिन गुलदार के इस हमले में अंकित बुरी तरह जख्मी हो गया था, ग्रामीणों की मदद से अंकित को बेस चिकित्सालय श्रीनगर पहुंचा गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से अंकित की मां का रो-रो करके बुरा हाल है, वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है,अंकित अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ घर के बगल में कंचे खेल रहा था ,तभी एक कंचा खेलते खेलते दूर गिर गया, अंकित कंचे की तलाश में आगे निकला तो उस पर पहले से घात लगा कर बैठे गुलदार ने हमला कर दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। अंकित के पिता चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करते हैं तो वहीं मां एक ग्रहणी है इस खबर से अंकित की मां अभी भी बेहोशी
की हालत में है। मौके पर पहुंचे वन विभाग के डीएफओ अनिरुद्ध स्वप्निल, एसडीओ लक्की शाह, वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी एवं पूरी टीम गांव में पहुंची, गढ़वाल रिजर्व फॉरेस्ट में अपनी एक टीम को जंगल में गस्त के लिए भेज दिया है। वहीं समूचे क्षेत्र में अब दहशत का माहौल बना हुआ है।